वूमेन ब्लाइंड फुटबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तान बनीं उत्तराखंड की शेफाली रावत

उत्तराखंड की महिला ब्लाइंड फुटबालर ने इतिहास रचने का काम किया है। पहली बार राज्य की बेटी शेफाली रावत की कप्तानी में भारतीय टीम खेलती हुई नजर जा रही है। केरल के कोच्चि शहर में आयोजित वूमेन ब्लाइंड फुटबाल वर्ल्ड चैंपियनशिप में शेफाली भारतीय टीम का कप्तानी कर रही हैं।

मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी शेफाली राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) की छात्रा हैं। शेफाली इससे पहले जोनल और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड महिला ब्लाइंड फुटबाल टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। विश्व चैंपियनशिप में दुनिया की कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह इस चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है। पहला संस्करण इंग्लैंड के बर्मिंघम में साल 2022 में आयोजित हुआ था। इसमें भी शेफाली ने भारतीय टीम में अपनी जगह बना शानदार प्रदर्शन किया था।

प्रतियोगिता में भारत समेत अर्जेंटीना, ब्राजील, पोलैंड, इंग्लैंड, जापान, कनाडा और तुर्की की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शेफाली के कोच नरेश सिंह नयाल ने कहा, शेफाली की इस सफलता से दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा।

बताया, 11 अक्तूबर तक आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम को अपने ग्रुप में ब्राजील, इंग्लैंड और पोलैंड से लीग मैच खेलेगी। आपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच कर टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करेगी और इसके बाद फाइनल तक पहुंच चैंपियशिप अपने नाम करने का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *