देहरादून। आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड की टीम मास्टर ट्रेनर के रूप में जम्मू कश्मीर में प्रशिक्षण लेगी। दरअसल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों के कर्मचारी भी प्रशिक्षण लेंगे।
मानसून सीजन से पहले ही आपदा प्रबंधन विभाग राज्य में डिजास्टर से जुड़ी तैयारियों को पूरा करने में जुटा है। इस दौरान उत्तराखंड की आपदा प्रबंधन से जुड़ी टीम जम्मू कश्मीर में भी प्रशिक्षण लेने जा रही है। इस टीम में आपदा प्रबंधन के 20 सदस्य शामिल रहेंगे. जम्मू कश्मीर में 3 मार्च से शुरू होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को 21 दिन तक चलाया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान न केवल आपदा प्रबंधन को लेकर देश भर में मौजूद बेस्ट प्रैक्टिसेज को सीखने का मौका मिल पाएगा। बल्कि राज्य में इसे कैसे लागू किया जाना है। इस पर भी टीम प्रशिक्षण के दौरान जानकारी ले सकेगी। जम्मू कश्मीर जाने वाली टीम मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण पाने के बाद उत्तराखंड में आपदा मित्र और आपदा प्रबंधन में काम कर रहे लोगों को भी प्रशिक्षित करेगी, ताकि राज्य को ज्यादा बेहतर तरीके से इस प्रशिक्षण का लाभ मिल सके। जम्मू कश्मीर में होने वाला यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ने केवल राज्य के लिए फायदेमंद होगा। बल्कि आपदा का सामना करने वाले तमाम राज्य भी इससे लाभान्वित हो सकेंगे। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले कर्मचारियों को ट्रेंड करने के दौरान अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण मॉड्यूल की जानकारी भी दी जाएगी।