काफी समय से सोशल मीडिया पर ये अफवाह है कि सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) कथित तौर पर रिलेशन में हैं। इन अटकलों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। दोनों ने अपनी तरफ से कुछ भी कंफर्म नहीं किया है लेकिन इन्हें अक्सर साथ में देखा जाता है जिससे ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं।
साल 2021 में हुआ था सामंथा का तलाक
बता दें कि सामंथा की शादी इससे पहले नागा चैतन्य के साथ हुई थी लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वहीं निर्देशक राज निदिमोरु भी पहले से शादीशुदा हैं। अब निर्देशक की पत्नी श्यामाली डे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट की जिसने सभी का ध्यान खींचा। श्यामाली डे ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यार और आशीर्वाद के बारे में एक पॉजिटिव मैसेज शेयर किया।