देहरादून में गजब मामला, रिश्वत लेते पकड़ा गया तो पैसे चबा गया पटवारी, अब विजिलेंस कराएगी एंडोस्कोपी

उत्तराखंड के देहरादून में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक पटवारी पकड़े जाने पर रिश्वत के पैसे चबा गया. विजलेंस ने शिकायत के बाद पटवारी को 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था लेकिन इससे पहले कि विजलेंस कुछ कर पाती पटवारी ने रिश्वत में मिले 500-500 के चारों नोटों को चबाकर निगल लिया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम उसे अस्पातल ले गई और पेट का अल्ट्रासाउंड कराया लेकिन उसमें पैसे नहीं दिखे.

घटना देहरादून के कालसी की है जहां तैनात पटवारी के खिलाफ विजिलेंस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम ने पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी को जैसे ही खुद के पकड़े जाने का एहसास हुआ वो फौरन 500-500 के चार नोटों चबाकर निगल गया. जिसके बाद मौके पर मौजूद विजलेंस का अधिकारी उसे पकड़कर अस्पताल ले गए, जहां उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया. लेकिन, उसमें भी कुछ नहीं दिखाई दिया. जिसके बाद अब पटवारी की एंडोस्कोपी कराने की तैयारी है.

रिश्वत के पैसे चबाकर निगल गया पटवारी
इस मामले पर निदेशक सतर्कता डॉ.वी मुरुगेशन ने बताया कि शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके चचेरे भाइयों ने मूल निवास प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. लेकिन उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने कालसी तहसील के कोटी डिमोऊ में तैनात पटवारी गुलशन हैदर से फोन पर संपर्क किया. पटवारी ने उन्हें आवेदकों की फोटो आईडी और दो हजार रुपये लेकर सोमवार को तहसील कार्यालय में बुला लिया.

शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना विजिलेंस की टीम को भी दे दी. जिसके बाद विजिलेंस सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने पटवारी गुलशन हैदर को तहसील कालसी के निजी कमरे से दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रेडियोलॉजिस्ट ने टीम को पटवारी की एंडोस्कोपी जांच करवाने का सुझाव दिया है. टीम पटवारी को अपने साथ देहरादून ले गई. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *