बांग्लादेशी युवक ममून हसन और रीना चौहान की प्रेम कहानी, निकाह के बाद पुलिस की जांच तेज

बांग्लादेशी युवक ममून हसन (28) ने फेसबुक के जरिये त्यूणी में रहने वाली रीना चौहान से दोस्ती की। इसके बाद टूरिस्ट वीजा पर बार-बार देहरादून आकर प्रेम को परवान चढ़ाया। फिर रीना को अवैध रूप से बांग्लादेश ले जाकर निकाह रचा लिया।

Friendship on Facebook Dehradun crime Tyuni Reena Chauhan became Farzana in Bangladesh Uttarakhand Crime news

त्यूणी की रीना चौहान ने बंग्लादेशी पति को भारत में हिंदू बनाया और खुद बंग्लादेश में जाकर मुस्लिम बन गई। बंग्लादेश में बने उसके दस्तावेज में फरजाना अख्तर नाम मिला है। इस मामले में पुलिस को कई राज पता चले हैं। पुलिस और इंटेलीजेंस आरोपियों के एंटी-नेशनल गतिविधियों वाले दृष्टिकोण से भी तहकीकात कर रही है।

गत 20 नवंबर को दून पुलिस ने दो ऐसे युगल को गिरफ्तार किया था जो पहचान छिपाकर रह रहे थे। इनसे पूछताछ की गई तो युवक के बंग्लादेशी होने की बात सामने आई थी। इसमें पुलिस को एक चौंकाने वाला राज पता चला है। बंग्लादेश की एंजेंसियों से प्राप्त दस्तावेज में रीना चौहान का नाम फरजाना अख्तर दर्ज पाया गया है। पुलिस के मुताबिक उसके बंग्लादेश में बने जन्म और निवास प्रमाण में वह बुर्खे में दिखाई दे रही ह

दोस्ती जब प्यार में बदली…
बता दें कि रीना चौहान की फेसबुक के माध्यम से बंग्लादेशी ममून हसन से दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती जब प्यार में बदली तो ममून टूरिस्ट बीजा बनाकर भारत पहुंच गया। दोनों कई महीने साथ रहे इसके बाद वह बंग्लादेश वापस लौट गया। प्रेमी को भारत में कानूनी रूप से कोई दिक्कत न हो इसके लिए रीना ने अपने पूर्व पति सचिन के नाम पर उसके पहचान वाले दस्तावेज बनवा दिए।

इसमें कुछ रिस्तेदारों ने उसकी मदद की थी। इसके बाद जब रीना बंग्लादेश गई तो उसके पति ने उसके दस्तावेज फरजाना अख्तर के नाम से बनवाए। इसके बाद दोनों ने निकाह किया। रीना भारत में हिंदू मंगलसूत्र पहनकर रहती थी और बांग्लादेश जाकर बुर्खा पहनती थी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले के सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *