उत्तराखंड में बारिश लोगों पर कहर बरपा रही है. बीते रोज से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. चमोली जिले में भारी बारिश ने लोगों को बेघर कर दिया है. कई संपर्क मार्गों पर मलबा आने से यातायात बाधित होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. नंदप्रयाग के थिरपाक में मलबे की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौत हो गई और घरों में मलबा घुस गया. घरों में मलबा घुसने के बाद लोगों ने हॉस्पिटल में शरण ली है.
गौर हो कि चमोली देर रात हुई मूसलाधार बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भनेरपानी, क्षेत्रपाल और पीपलकोटी में मलबा आने से बाधित हो गया था. जिससे कई लोग मार्ग पर फंसे रहे. मार्ग खुलने के बाद लोग अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हुए. वही नंदप्रयाग के पास मलबे की चपेट में आने से एक वाहन फंस गया. प्रशासन द्वारा मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.