सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मिलकर समस्याएं सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। सीएम ने डीएम को जलभराव और मलबा आने से लोगों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा। स्यानाचट्टी के पास यमुना नदी में कुपड़ा खड्ड गदेरे से मलबा आने से यमुना का प्रवाह अवरुद्ध होने के कारण अस्थायी झील बनी है। सीएम ने झील का निरीक्षण किया और नदी मार्ग में जमा हुई गाद को हटाने और झील के मुहाने को चौड़ा करके त्वरित जल निकासी करने के निर्देश दिए।
आपदा प्रभावित स्यानाचट्टी पहुंचे सीएम धामी, प्रभावितों को हर संभव सहायता का भरोसा
