बांग्लादेशी युवक ममून हसन (28) ने फेसबुक के जरिये त्यूणी में रहने वाली रीना चौहान से दोस्ती की। इसके बाद टूरिस्ट वीजा पर बार-बार देहरादून आकर प्रेम को परवान चढ़ाया। फिर रीना को अवैध रूप से बांग्लादेश ले जाकर निकाह रचा लिया।

त्यूणी की रीना चौहान ने बंग्लादेशी पति को भारत में हिंदू बनाया और खुद बंग्लादेश में जाकर मुस्लिम बन गई। बंग्लादेश में बने उसके दस्तावेज में फरजाना अख्तर नाम मिला है। इस मामले में पुलिस को कई राज पता चले हैं। पुलिस और इंटेलीजेंस आरोपियों के एंटी-नेशनल गतिविधियों वाले दृष्टिकोण से भी तहकीकात कर रही है।

