डीएवी पीजी कॉलेज में स्नातक (प्रथम सेमेस्टर) पाठ्यक्रम बीए, बीएससी, बीकॉम, एलएलबी एवं बीएससी. (आइटी) में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मुख्य मेरिट सूची शनिवार को महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।
कॉलेज प्रशासन ने सूचित किया कि मेरिट सूची में शामिल सभी पात्र छात्र-छात्राएं आज से कॉलेज की वेबसाइट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
बीएससी, बीकाम एलएलबी एवं बीएससी.(आइटी) में प्रथम सेमेस्टर में होंगे प्रवेश
प्रवेश प्रक्रिया पांच अगस्त 2025 से प्रारंभ होगी, जो कॉलेज में गठित विभिन्न प्रवेश समितियों के माध्यम से संचालित की जाएगी। प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश, आवश्यक दस्तावेजों की सूची, काउंसलिंग की तिथियां एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए छात्र-छात्राओं को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट www.davpgcollegeddn.ac.in पर नियमित देखनी होगी।
कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया पांच अगस्त 2025 से प्रारंभ होगी
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने कहा, सभी पात्र विद्यार्थी समय पर कालेज पहुंच अपने प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें। बताया कि ऐसे सभी योग्य छात्र-छात्राएं, जिन्होंने 19 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 के मध्य हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल (https://cuet.samarth.ac.in) पर पंजीकरण किया था एवं डीएवी पीजी कॉलेज को अपनी प्रथम वरीयता के रूप में चयनित किया था, उन्हें प्राप्त सीयूईटी-यूजी 2025 के अंकों के आधार पर कॉलेज में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट में जगह दी गई है।
यह है एनईपी-2020 के अनुरूप मेरिट लिस्ट
- संकाय, सामान्य श्रेणी, ओबीसी, एससी, एसटी, अन्य राज्य
- बीए, 0.80, — , — , — , 2.68
- बीकाम, 123.00, 74.15, 51.35, 116.11, 136.04
- बीएसी (गणित), 63.56, 29.59, 55.60,69.40, 76.09
- बीएससी (बायोग्रुप), 70.37, 59.43, — , — , 214.02
- बीएससी आटी, 57.53,25.07,28.29,34.94, 91.60
- एलएलबी, 25.00, 10.66, 10.08, 17.79, 33.27
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने बताया कि प्रवेश के पात्र छात्र-छात्राओं सूची कॉलेज के वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। अपना नाम इस मेरिट सूची में आने की दशा में छात्र-छात्राएं प्रवेश करा सकते हैं।