कल रविवार 29 जून को उत्तराखंड में यूकेपीएससी अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन होगा. उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में परीक्षा के लिए सेंटर बनाए गए हैं. 24 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा से एक दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षार्थियों को जरूरी संदेश दिया है.
कल होगी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा: दरअसल उत्तराखंड में मानसून पहुंच चुका है. राज्य में लगातार बारिश हो रही है. पिछले दो-तीन दिन से बारिश बढ़ गई है. ऐसे में रविवार 29 जून को उत्तराखंड की यूकेपीएससी अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 होनी है. राज्य के 13 में से 11 जिले पहाड़ी हैं. यहां के रास्ते भी दुर्गम हैं.
सीएम धामी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षार्थियों से की अपील: ऐसे में सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर छात्रों के लिए जरूरी संदेश दिया. उन्होंने कहा कि-
कल आयोजित PCS परीक्षा के दृष्टिगत मैं विशेष रूप से परीक्षार्थियों से अपील करता हूँ कि वे मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए समय से पहले अपने परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्थान करें। आपकी सुरक्षा और परीक्षा दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। राज्य सरकार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और स्थानीय प्रशासन को हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
रविवार को दो पालियों में होगी पीसीएस प्री परीक्षा: यूकेपीएससी अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से है. इसमें सामान्य अध्ययन का पेपर है. सुबह की पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे संपन्न होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी. दूसरी पाली में सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा (सामान्य अभिरुचि एवं तर्कशक्ति) का पेपर होगा. दूसरी पाली की परीक्षा शाम 4 बजे तक चलेगी.
ऐसे होती है पीसीएस प्री परीक्षा: सामान्य अध्ययन में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक प्रश्न 1-1 नंबर का होता है. सामान्य बुद्धिमत्ता परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें प्रत्येक प्रश्न डेढ़ नंबर का होता है. दोनों प्रश्न पत्रों में निगेटिव मार्किंग भी होती है. एक गलत जवाब पर वन फोर्थ नंबर कट जाते हैं. यानी 4 गलत जवाब पर 1 नंबर कट जाता है.
18 जून को जारी हुए थे एडमिट कार्ड: यूकेपीएससी अपर पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड 18 जून को जारी हुए थे. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भी परीक्षार्थियों से कठिनाई से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्रों पर समय से पहले पहुंचने की अपील की है.
इन शहरों में सेंटर वाले परीक्षार्थी रहें सतर्क: आज शनिवार से वीकेंड शुरू हो गया है. वीकेंड पर शनिवार और रविवार को उत्तराखंड के कई शहरों और हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है. इन शहरों में हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी प्रमुख हैं. यहां पर्यटकों के आने से भारी जाम भी लगता है. ऐसे में परीक्षा केंद्र पहुंचने में देर हो सकती है. इसके साथ ही पहाड़ी जिलों में जिन परीक्षार्थियों के सेंटर हैं वहां पहुंचने में बारिश और लैंडस्लाइड के कारण देर हो सकती है. इसलिए परीक्षार्थियों को इन बातों का ध्यान रखते हुए पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की सलाह दी गई है.
123 पदों के लिए हो रही है पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा: यूकेपीएससी अपर पीसीएस परीक्षा 2025 के माध्यम से उत्तराखंड के 24 सरकारी विभागों में 123 खाली पद भरे जाएंगे. इन पदों में डिप्टी कलेक्टर से लेकर म्युनिसिपल कमिशनर तक के पद हैं. इसके साथ ही फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी रजिस्टार, असिस्टेंट कमिश्नर, स्टेट टैक्स कमिशनर, वर्क्स ऑफिसर, डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर और डिस्टिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर के पद भी शामिल हैं.