पौड़ी- सतपुली में SDRF उत्तराखंड द्वारा नदी किनारे फंसे तीन युवकों का किया सकुशल रेस्क्यू…

उत्तराखण्ड़ में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले ऊफान पर हैं। अचानक नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदियों के आस-पास रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 21 जुलाई 2025 पौड़ी जनपद के सतपुली क्षेत्र में दंगलेश्वर महादेव के समीप नदी का जलस्तर बढ़ने से तीन युवक नदी किनारे फंस गए। थाना सतपुली से प्राप्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित एवं सटीक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम ने रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए तीनों व्यक्तियों को सकुशल नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

युवकों का विवरण:-
1. अंकित ज़ख्मोला सन ऑफ़ देवी प्रसाद, 29 वर्ष, निवासी यमकेश्वर, पौड़ी।
2. शुभम सेमवाल सन ऑफ शिव कुमार, 30 वर्ष, निवासी बारसोली हरिद्वार।
3. गुरजोत सन ऑफ़ तेज सिंह, 29 वर्ष, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार।