कॉर्बेट पार्क में बाघों और इंसानों के बीच का संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है अभी दो दिन पूर्व ही एक व्यक्ति को बाघ ने अपना निवाला बनया था उसेक दो दिन बाद फिर से एक बाघ ने ढेला गांव की एक महिला को अपना निवाला बना लिया. महिला जंगल में घर के लिए लकड़ी लेने गई थी तभी घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया उसे अपना शिकार बना लिया. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं, कॉर्बेट पार्क प्रशासन का कहना है कि हमने कई बार ग्रामीणों को बोला है कि जंगल में न जाए लेकिन ग्रामीण इस बात को मानने को तैयार नहीं है तभी ऐसी घटनाएं हो रही है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के अंतर्गत आने वाले कसेरूवा नाले के पास जंगल में लकड़ी लेने गई एक महिला पर बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया. महिला की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं महिला की मौत की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मृतक महिला के शव को कशेरुवा नाले के पास से बरामद किया. बताया जाता है कि जब वन कर्मियों की टीम महिला के शव की खोजबीन कर रही थी तो जंगल में बाघ महिला के शव के ऊपर बैठकर उसे खा रहा था. बाघ की दहाड़ से वनकर्मी और ग्रामीण भी घबरा गए जिसके बाद वन कर्मियों ने मौके पर कई राउंड हवाई फायरिंग किए.
इसके बाद बाघ महिला के शव को छोड़कर जंगल की ओर चला गया. वन कर्मचारियों ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बाघ का आतंक है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी महिला गंगा देवी ने कहा कि वह आज दोपहर 3:00 बजे लकड़ी लेकर आ रहे थी इसी बीच सांवल्दे कसेरूवा नाले के पास उनके सामने ही बाघ दुर्गा देवी को उठाकर ले गया.
ग्रामीणों ने की मुआवजा देने की मांग
मृतक महिला का नाम दुर्गा देवी उम्र 50 वर्ष बताई गई है, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है मृतक महिला दुर्गा देवी अकेली रहती थी. महिला लकड़ी व घास बेचकर अपना गुजारा किया करती थी. ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग मृतक महिला के परिवार वालों को मुआवजा दे और बाघ को आदमखोर घोषित करके गोली मारी जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगी पूरी नहीं होती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे. वही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दीगांत नायक ने बताया कि आज 5 महिलाएं जंगल के अंदर लकड़ी लेने गई थी, वहीं एक महिला नहीं आई तो सूचना पर हमारे विभाग और ग्रामीणों ने मौके पर जाकर ढूंढा तो महिला का शव जंगल के अंदर बरामद कर लिया गया है, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जंगल के अंदर न जाए.