उत्तराखंड में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आगाज 23 मई से होने जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोर पर चल रही हैं. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट जगत की हस्तियां शिरकत करेंगी. वहीं देहरादून में होने वाले इस गोल्ड कप में अब तक सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं.
सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग खेल चुके मैच: गौर हो कि 41वां देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 23 मई से 8 जून 2025 तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश भर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. देहरादून में आयोजित इस इस क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज क्रिकेटर खेल चुके हैं. वहीं मैच का फाइनल मुकाबला 8 जून को होगा.
उत्तर भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर पार्ट पूरा हो गया है. इस बार यह कार्यक्रम कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है. टूर्नामेंट के सभी लीग और नॉकआउट क्लब डे-नाइट नाइट्स में होंगे, जो उत्तराखंड क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेंगे.
पीसी वर्मा, सचिव, देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट
आईपीएल स्टार भी आएंगे नजर: देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने टूर्नामेंट के बारे में बताया कि इस बार टूर्नामेंट में कई नामचीन भारतीय और आईपीएल खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह, उमरान आमिर, आयुष बडोनी, यश डूल, मकर डागर के अलावा अन्य कई क्रिकेट जगत के बड़े खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे.
ग्रुप 1 में शामिल टीमें
- दिल्ली चैलेंजर
- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड
- भारतीय रेल
- लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन
ग्रुप 2 में शामिल टीमें
- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
- रजनीगंधा क्लब-दिल्ली
- सहगल स्पोर्टिंग क्लब-दिल्ली
- यूटी क्रिकेट एसोसिएशन-चंडीगढ़
ग्रुप 3 में शामिल टीमें
- डी.वाई. पाटिल-मुंबई
- ए एंड एस कोलकाता
- झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन
- आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
ग्रुप 4 में शामिल टीमें
- केरल क्रिकेट एसोसिएशन
- जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन
- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन
- गोवा क्रिकेट एसोसिएशन
देहरादून के चार ग्राउंड पर होंगे मैच: देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच चार बड़े मैदानों पर होने जा रहे हैं. जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, आयुष क्रिकेट ग्राउंड और अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी शामिल हैं. इन चार स्थानों पर डे-नाइट मैचों के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों को अद्भुत रोमांच देखने को मिलेगा. देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रमुख रिचर्ड बाजपेयी ने कहा कि 2025 का यह टूर्नामेंट केवल उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मंच और उत्सव बन रहा है.
मैच का शेड्यूल
- ग्रुप 1 व 2 के मैच-23 मई से 28 मई तक
- ग्रुप 3 व 4 के मैच-29 मई से 3 जून
- क्वार्टर फाइनल-4 से 5 जून
- सेमी फाइनल-6 से 7 जून
- फाइनल मुकाबला-8 जून 2025