गर्मियों में बिना किसी बड़े स्टार की रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही सफलताओं के बाद अब लगता है जून का महीना मूवी लवर्स के लिए बोरिंग होने वाला है. क्योंकि दो ऐसे राज्य हैं जिनके सिनेमा एग्जीबिटर्स 1 जून 2025 से थिएटर बंद करने वाले हैं. ये थिएटर 1 जून से अनिश्चितकाल के लिए बंद किए जाएंगे. जिसकी वजह से कुछ बड़ी फिल्म की रिलीज पर असर पड़ सकता है.
इन राज्यों में होंगे थिएटर बंद
जिन राज्यों में थिएटर बंद होने वाले हैं वे हैं- आंध्र प्रदेश और तेलंगाना. इन राज्यों में सिनेमा प्रदर्शकों ने कथित तौर पर 1 जून, 2025 से सिनेमाघरों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने की घोषणा की है. विरोध का लक्ष्य मौजूदा रेंटल-आधारित सिस्टम है, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह अब टिकाऊ नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह निर्णय तेलुगु फिल्म चैंबर में आयोजित एक बैठक में लिया गया. बैठक में सुरेश बाबू और दिल राजू सहित 60 से अधिक प्रदर्शकों और प्रमुख निर्माताओं ने हिस्सा लिया.
एग्जीबिटर्स ने रखी ये शर्त
दोनों राज्यों के एग्जीबिटर्स रेंटल बेस्ड सिस्टम में बदलाव की मांग कर रहे हैं. वे प्रतिशत के आधार पर फिल्म दिखाए जाने की डिमांड कर रहे हैं. उनकी शर्त है कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं की जाती वे थिएटर में फिल्म नहीं चलाएंगे. वे इस रेंटल बेस्ड सिस्टम के खिलाफ हैं और उन्हें प्रतिशत के रूप में भुगतान किया जाए. इसके बाद ही वे थिएटर में फिल्म प्रदर्शित करेंगे.
इन फिल्मों की रिलीज पर पड़ेगा असर
फिल्म एग्जीबिटर्स के इस फैसले का आगे रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों पर असर पड़ सकता है.
- भैरवम (30 मई)
- ठग लाइफ (5जून)
- हरिहर वीरा मल्लू (12 जून)
- कुबेर (20 जून)
- कन्नप्पा (27 जून)
एग्जीबिटर्स ने इसकी घोषणा अनिश्चितकाल के लिए की है तो यह कहना मुश्किल है कि कब तक थिएटर बंद रहेंगे. हालांकि, जो मल्टीप्लेक्स प्रदर्शकों के ग्रुप का हिस्सा नहीं हैं, वे काम करना जारी रख सकते हैं, लेकिन हड़ताल जारी रहने पर ज्यादातर सिंगल स्क्रीन थिएटर बंद हो सकते हैं.